दिल्ली ब्यूरों/ प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी आज डिजिटल माध्यम से संयुक्त राष्ट्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के सत्र को संबोधित करेंगे। पीएमओं के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी परिषद के समापन सत्र को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी के साथ नार्वे की प्रधानमंत्री एर्ना सोलबर्ग तथा संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरस भी शामिल होंगे। भारत के संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य का चुनाव जीतने के बाद यह पहला मौका होगा, जब प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करेंगे।
विदेश मंत्रालय का बयान
विदेश मंत्रालय ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के 75 साल का होने के उपलक्ष्य में आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के उच्च स्तरीय सत्र का आयोजन किया जा रहा है। इसका विषय कोविड-19 के बाद बहुपक्षीयता है। यह सुरक्षा परिषद को लेकर भारत की प्राथमिकता को दर्शाता है, जहां उसने कोविड-19 के बाद के विश्व में बहुपक्षीय सुधार की बात कही है। इस वार्षिक उच्च स्तरीय सत्र में सरकार, निजी क्षेत्र, नागरिक संस्थानों और शिक्षाविदों सहित विविध समूहों के उच्च स्तरीय प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसमें इस बात पर विचार रखे जा सकते हैं कि 75वीं वर्षगांठ पर हम कैसा संयुक्त राष्ट्र चाहते हैं। बयान के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय माहौल में बदलाव और कोविड-19 महामारी के बीच इस सत्र में बहुपक्षीय व्यवस्था को आकार देने से जुड़े अहम कारकों पर विचार किया जाएगा।
सुरक्षा परिषद का सदस्य
बता दें कि पिछले दिनों भारत ने 192 में से 184 वोट हासिल करके संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की सदस्यता (अस्थाई) हासिल की थी. भारत सुरक्षा परिषद की अस्थाई समिति में आठवीं बार सदस्य बना है. इस परिषद के अमेरिका, इंग्लैंड, रूस, चीन और फ्रांस स्थाई सदस्य हैं।
प्रधानमंत्री मोदी 22 को इंडिया आइडिया समिट को संबोधित करेंगे
प्रधानमंत्री मोदी 22 जुलाई को कोविड के बाद की दुनिया में अमेरिका और भारत की साझेदारी पर इंडिया आइडिया समिट को संबोधित करेंगे। यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल (USIBC) द्वारा आयोजित दो दिवसीय वर्चुअल शिखर सम्मेलन 21-22 जुलाई को होगा। शिखर सम्मेलन भारत सरकार और अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को एक साथ लाएगा जो महामारी से निपटने का एजेंडा तय कर रहे हैं।