दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित भाजपा के केन्द्रीय मुख्यालय में सबसे ज्यादा रौनक कैटीन में रहती थी। देश्भर से आए हुए भाजपा कार्यकर्ताओं और मीडिया के लोागों से कैटीन हमेशा गुलजार रहता था। देश प्रदेश और भाजपा की राजनीति का अड्डा यही कैटीन था। चाय की चुस्कियों कें साथ नेताओं के भविष्य बननें और बिगड़नें की भविष्यवाणीया भी यहा हुआ करती थी। लेकिन कोरोना ने इस कैटीन को वीरान कर दिया है। कोरोना के प्रकोप के बाद से कैटीन बंद है। केन्द्रीय कार्यालय के भाजपा के कर्मचारी के साथ साथ राष्ट्रीय पदाधिकारी भी कार्यालय में चाय के लिए तरस गए है। राष्ट्रीय पदाधिकारीयों को अपने साथ घर से चाय लानी पड़ रही है। पत्रकार घर से चाय लेकर आतें नहीं है,सो पानी से काम चला रहें है।
पत्रकार के साथ साथ भाजपा के नेता भी कोरोना के जाने और कैटीन के खुलनें की राह देख रहें है। कैटीन बंद होने के कारण पत्रकार भी भाजपा के केन्द्रीय कार्यालय जाने से बच रहें है।
