उत्तराखंड में आज तय होगा CM का नाम. आज शाम BJP विधायक दल की बैठक होंगी

दिल्ली
उत्तराखंड में भाजपा का मुख्यमंत्री कौन होगा ? इसका फैसला सोमवार को शाम 4 बजे हो जाएगा। आज शाम 4 बजे भाजपा ने अपने विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसमें राज्य के पर्यवेक्षक बनाए गए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सह-पर्यवेक्षक केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी भी मौजूद रहेंगी।

कौन कौन नेता है दौड़ में

नया मुख्यमंत्री बनने की होड़ में निवर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के साथ ही वरिष्ठ विधायक धन सिंह रावत, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, लोकसभा सांसद अजय भट्ट और दिग्गज नेता सतपाल महाराज का नाम चर्चा में है।

मौजूदा मुख्यमंत्री की हार ने बदले समीकरण

भाजपा ने इस बार 47 सीट जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया है, लेकिन 12 महीने के अंदर चौथी बार मुख्यमंत्री चुनने जा रही पार्टी अब तक इस पद के लिए चेहरा तय नहीं कर पाई है। यह परेशानी निवर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खटीमा विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार भुवन कापड़ी से हार जाने के कारण खड़ी हुई है। इसके चलते विधायक दल के अंदर से ही कोई नया चेहरा चुनने का दबाव पार्टी हाईकमान पर बढ़ा है।

शाम को होगी विधायक दल की बैठक

भाजपा ने शाम 4 बजे अपने विधायक दल की बैठक बुला रखी है। पहले यह बैठक रविवार को बुलाई गई थी, लेकिन बाद में इसे सोमवार तक टाल दिया गया था। इस बैठक में शामिल होने के लिए राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी भी दोपहर 1.30 बजे तक विशेष विमान से देहरादून पहुंच जाएंगे। बैठक के दौरान ही नया सीएम चुना जाएगा।

माना यह जा रहा है कि पार्टी हाईकमान पुष्कर धामी को ही बरकरार रखना चाहता है, जिनके लिए कई विधायक अपनी सीट छोड़ने की घोषणा कर चुके हैं। लेकिन जीतकर आए कई विधायकों की नजर भी सीएम की कुर्सी पर है।

सांसदों को भी बैठक में बुलाने से मिल रहे अलग संकेत

पार्टी ने विधायक दल की बैठक में राज्य के सभी सांसदों को भी बुलाया गया है। इससे अलग तरह के संकेत मिल रहे हैं। राज्य में लोकसभा के पांच और राज्यसभा के 3 सांसद हैं। इन 8 सांसदों में भाजपा के 5 लोकसभा और 2 राज्यसभा सांसद हैं। इन्हें ही बैठक में बुलाया गया है। इन सांसदों में अजय भट्ट और अनिल बलूनी भी शामिल हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री पद का दावेदार माना जा रहा है। ऐसे में ये भी संकेत मिल रहे हैं कि इन दोनों में से किसी एक को भी सीएम बनाया जा सकता है।

दिल्ली में चला रविवार को गहन मंथन का दौर

उत्तराखंड में सरकार गठन से पहले रविवार को दिल्ली में गहन मंथन का दौर चला। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने निवर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के अलावा दो पूर्व मुख्यमंत्रियों रमेश पोखरियाल निशंक त्रिवेंद्र सिंह रावत और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के साथ बैठक कर पूरी स्थिति समझी। इसके बाद देर रात शाह ने पूरी स्थिति की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष के साथ बैठक में शेयर की। माना जा रहा है कि इसी बैठक में अगले मुख्यमंत्री का नाम तय हो गया है, जिस पर मुहर लगाने के लिए सोमवार को विधायक दल की बैठक में कहा जाएगा।

5 1 vote
Article Rating

Subscribe at just Rs 1 / day

Support us with just Rs. 1 per day and get access to our exclusive content. Be the first to get access to new articles and support us in the process. 

Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

अन्य खबरें

भाजपा मुख्यालय से

भाजपा मुख्यालय में राजनीति का अड्डा रहा कैटीन के खुलनें का इंतजार

दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित भाजपा के केन्द्रीय मुख्यालय में सबसे ज्यादा रौनक ​कैटीन में रहती थी। देश्भर

ऑफ द रिकोर्ड

Follow Us

Get The Latest Updates

Subscribe To Our Weekly Newsletter

No spam, notifications only about new products, updates.

Sign up for our Newsletter

Subscribe to our weekly newsletter and get the latest articles directly in your inbox.

RSS BJP News

All Rights Reserved © 2020