दिल्ली ब्यूरों / जेपी नड्डा के भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी उठा लेने के बाद अब लंबे समय से लंबित भाजपा संगठन में नियुक्तियों को लेकर बैठक कर दौरा शुरू हो गया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह के बीच नियुक्तियों को लेकर आरभिक दौर की बातचीत हो गई है। 27 फरवरी को नड्डा और संगठन महामंत्री बीएल संतोष की बैठक संघ के सहसरकार्यवाह और भाजपा और संघ के बीच समन्वय की जिम्मेंदारी निभा रहे कृष्णगोपाल के साथ होगी। इस बैठक में संघ के दृष्टिकोंण को ध्यान में रखकर कुछ नामों को संगठन में जगह दी जाएंगी। प्रधानमंत्री मोदी,अध्यक्ष जेपी नड्डा,गृह मंत्री अमित शाह और संगठन महामंत्री बीएल संतोष के बीच बैठक 29 फरवरी को होगी। इस बैठक में सूची को अंतिम रूप दिया जाएंगा।
युवाओं को मिल सकती है जगह
भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी की मानें तों नड्डा की टीम में नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है। लंबे समय से संगठन में सक्रिय कई नेताओं को पदमुक्त किया जा सकता है। महासचिवों में भी बदलाव होनें की संभावना है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के खाली पद भरें जा सकतें है। सूत्रों का कहना है कि प्रदेश के कुछ नेताओं को दिल्ली संगठन में जगह देकर प्रदेश की राजनीति से बाहर किया जा सकता है। लंबे समय से प्रकोष्ठों में जमें बैठे नेताओं की जगह नए नेताओं को मौका दिया जा सकता है।
