नई दिल्ली/ भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 16-17 जनवरी को नई दिल्ली में होगी। दो दिन तक चलने वाली इस बैठक में गुजरात में भव्य जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया जाएगा. इसके साथ ही इस बैठक में दिल्ली निकाय चुनाव और हिमाचल में भाजपा की हार पर मंथन होगा. कार्यकारिणी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यकाल को बढ़ाने का फ़ैसला हों सकता है. नड्डा के जगह किसी और के अध्यक्ष बनने पर भी मुहर लग सकती है. इसी साल होने वाले कर्नाटक, मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ विधान सभा चुनाव क़ो लेकर पार्टी रणनीति तय कर सकती है. इस राष्ट्रीय कार्यकारिणी में कुछ प्रदेश अध्यक्ष को भी बदला जा सकता है.
मध्य प्रदेश को लेकर हों सकता है बड़ा फ़ैसला
भाजपा के सूत्र बताते हैं की मध्य प्रदेश को लेकर भाजपा का शीर्ष नेतृत्व कोई बड़ा फ़ैसला कर सकता है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज को दिल्ली लाया जा सकता है. ग़ौरतलब है कि शिवराज के नेतृत्व में भाजपा पिछला विधानसभा चुनाव हार गयी थी. ज्योतिरादित्य सिंधिया के बग़ावत के कारण मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार गिर गयीं थी और बाद में भाजपा ने सरकार बनायी थी पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भी भाजपा नेता मंथन करेंगे।
दक्षिण को लेकर भी भाजपा अपनी रणनीति इस बैठक में बना सकती है. दक्षिण के राज्य भाजपा के शीर्ष में शामिल है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में दक्षिण के राज्यों को केंद्र में रखकर मंथन हों सकता है.
