दिल्ली—
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में 4 राज्यों में जीत हासिल करने के बाद बीजेपी सरकार गठन की कवायद में लगी है। पीएम मोदी के आवास पर 4 राज्यों में सरकार गठन को लेकर रविवार को हूई बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद थे.
बिरेन सिंह दोबारा मुख्यमंत्री बने
रविवार को पार्टी ने मणिपुर में एन बिरेन सिंह को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने का ऐलान कर दिया है। चुनाव नतीजे आने के 10 दिन बाद रविवार यानी 20 मार्च को भाजपा नेतृत्व ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है। शनिवार को एन बीरेन पार्टी नेतृत्व से मिलने दिल्ली पहुंचे थे। यहां उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अमित शाह से मुलाकात की थी। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और किरेन रिजिजू पर्यवेक्षक के तौर पर रविवार को इंफाल पहुचें थे। जहां नवनिर्वाचित विधायकों संग बैठक की। बैठक में कार्यवाहक सीएम के नाम पर मुहर लगा दी गई।
यूपी में सीएम योगी का नाम पहले से ही तय है। योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण करेंगे। अभी गोवा और उत्तराखंड में सीएम के नाम पर सस्पेंस बना हुआ है।सूत्रों क़े मुताबिक सोमवार को गोवा और उत्तराखंड में सीएम के नाम का ऐलान हो सकता है।
गोवा और उत्तराखंड में अगले CM के नाम पर सस्पेंस बरकरार
अभी गोवा और उत्तराखंड में अगले CM के नाम पर सस्पेंस बरकरार है, लेकिन भाजपा सोमवार को इसका ऐलान कर सकती है। गृहमंत्री अमित शाह के घर शनिवार देर रात तक चली बैठक में गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड़ में अगले सीएम के नामों पर सहमति बन गई है। उत्तराखंड में सोमवार को विधायक दल की बैठक में इसका ऐलान होगा। वहीं, गोवा में प्रमोद सावंत की ताजपोशी लगभग तय है।