राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत अधिवेशन में मौजूद रहेंगे, संघ के देश भर के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी हिस्सा लेंगे
भोपाल: नए साल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का राष्ट्रीय अधिवेशन इंदौर में आयोजित किया जाएगा. इसमें भाग लेने के लिए साल के दूसरे दिन ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत आ रहे हैं. वे आठ जनवरी तक यहीं रहेंगे. संघ प्रमुख का साल के पहले हफ्ते में इंदौर का दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक के राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर के राष्ट्रीय पदाधिकारी भी हिस्सा लेंगे.एक अनुमान के मुताबिक 400 के करीब संघ के पदाधिकारी इंदौर आएंगे। सुरक्षा की व्यवस्था भी चाक चौकस कर दी गई है। पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी आएंगे लेकिन पार्टी ने साफ कर दिया है कि अमित शाह नहीं आ रहे है। यह संघ का कार्यक्रम है। इसमे कोई भी पार्टी का नेता भाग नहीं लेगा। संगठन महामंत्री बीएल संतोष के आनें की संभावना है।
मोहन भागवत दो जनवरी को इंदौर पहुंचेंगे और आठ जनवरी तक यहीं रहेंगे. इस दौरान संघ के साल भर चलने वाले कार्यक्रमों पर भी विचार-विमर्श होगा. आने वाले समय की चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी.
सूत्रों के मुताबिक भागवत रिंग रोड स्थित होटल ओमनी रेसीडेंसी में रूकेंगे. जिसके चलते आसपास की सफाई और सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जा रही है. उनसे मिलने भाजपा के भी कई दिग्गज भोपाल, दिल्ली और अन्य स्थानों से पहुंचेंगे.
4
1
vote
Article Rating
Good story